Saturday, July 12, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedशिरडी के साईं बाबा मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, आया करोड़ों...

शिरडी के साईं बाबा मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, आया करोड़ों का चढ़ावा

शिरडी। महाराष्ट्र के शिरडी के साईं बाबा मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट को इतना चढ़ावा किया कि नोटों की भरमार लग गई। शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट की ओर से क्रिसमस की छुट्टी, नए साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए 25 दिसंबर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक की अवधि में शिरडी महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस महोत्सव में शिरडी साईंबाबा के विशेष दर्शन, आम भक्तों के लिए वीआईपी पास की खास व्यवस्था की गई थी। 9 दिनों के इस महोत्सव के दौरान लाख से अधिक साईं भक्तों ने शिरडी साईं बाबा के दर्शन किए। संस्था के मुताबिक इस दौरान भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने साईं बाबा की समाधि के दर्शन कर 16.61 करोड़ का दान किया। साईं संस्थान के मुताबहिक इस अवधि के दौरान 6 लाख से अधिक साईं भक्तों ने श्री साईं प्रसादालय में निःशुल्क प्रसाद भोजन का लाभ उठाया. भोजन पैकेट से 1 लाख 35 हजार से अधिक साईं भक्त लाभान्वित हुए हैं। इसके साथ ही 09,47,750 लड्डू प्रसाद पैकेट की बिक्री हुई है और 1 करोड़ 89 लाख 55 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं। 5,98,600 साईं भक्तों ने मुफ्त बूंदी प्रसाद पैकेट का लाभ उठाया। साईं बाबा संस्थान के मुताबिक संस्थान को प्राप्त दान का आवंटन साईबाबा अस्पताल और साईनाथ अस्पताल, साईप्रसादालय मुफ्त भोजन के साथ ही संगठन के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, बाह्य रोगियों के लिए दान, समेत विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के लिए किया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments