
बारामती (पुणे)। उद्योगपति गौतम अडाणी ने रविवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती में शरदचंद्र पवार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया। अडाणी समूह के अध्यक्ष की ओर से वित्त पोषित यह सेंटर पवार परिवार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान विद्या प्रतिष्ठान के अंतर्गत स्थापित किया गया है। उद्घाटन समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार, बारामती की सांसद सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। अडाणी समूह द्वारा 25 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित इस एआई उत्कृष्टता केंद्र का उद्देश्य कृषि, स्वास्थ्य सेवा, शासन और उद्योग जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए उन्नत एआई अनुसंधान, नवाचार और प्रशिक्षण को बढ़ावा देना है। पुणे से लगभग 110 किलोमीटर दूर स्थित बारामती पवार परिवार का राजनीतिक गढ़ माना जाता है और यहां इस केंद्र की स्थापना से क्षेत्र के शैक्षिक और तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है। शरद पवार और गौतम अडाणी के बीच संबंध लगभग दो दशकों से चले आ रहे हैं, जो राजनीति और उद्योग जगत के बीच लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को दर्शाते हैं। इससे पहले वर्ष 2022 में भी गौतम अडाणी ने बारामती का दौरा कर विज्ञान और नवाचार गतिविधि केंद्र का उद्घाटन किया था।



