मुंबई। शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) किसी भी राजनीतिक दल के साथ विलय नहीं करेगी। पार्टी की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने बुधवार को जोर देते हुए यह बात कही। यहां पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर राकांपा (शरदचंद्र पवार) की एक बैठक के बाद सुले संवाददाताओं को संबोधित कर रही थीं। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी आई है कि एनसीपी शरद गुट का विलय राज्यसभा चुनाव के बाद होगा. दरअसल, अजित पवार ने एनसीपी में बगावत करने के बाद पूरी पार्टी पर ही कब्जा कर लिया है। यहां तक कि चुनाव चिन्ह भी उन्हें ही मिल गया है। ऐसे में शरद पवार एक तरह से खाली हाथ रह गए हैं। जिसके बाद से कांग्रेस में शरद गुट के विलय को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
एनसीपी शरद गुट के नेता क्या बोले
बुधवार को शरद पवार की उपस्थिति में पुणे स्थित उनके आवास पर विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में राज्य के मौजूदा हालात और राज्यसभा चुनाव पर चर्चा की गई। बैठक में शामिल सांसद अमोल कोल्हे ने कहा कि एनसीपी शरद पवार समूह के कांग्रेस पार्टी में विलय को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। एनसीपी नेता प्रशांत जगताप और अनिल देशमुख ने भी इस बैठक के बाद कहा की एनसीपी विलय की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। हम अलग चुनाव चिन्ह के साथ लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, हम महाविकास अघाड़ी से एनसीपी के तौर पर लड़ेंगे। एनसीपी शरद गुट ने कहा है कि हमारा चुनाव चिन्ह अभी तय नहीं हुआ है लेकिन हमारा कांग्रेस के साथ कोई विलय नहीं होने जा रहा है।