पकड़े गए तस्करों के कब्जे से आठ करोड़ रुपये कीमत की अफीम बरामद की
शाहजहांपुर:(Shahjahanpur) एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने पांच मादक पदार्थ तस्करों को सेहरामऊ दक्षिणी थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आठ करोड़ रुपये के कीमत की अफीम बरामद हुई है। तस्कर झारखंड से अफीम खरीद कर उत्तराखंड सप्लाई करने जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बुधवार को बताया कि थाना सेहरामऊ दक्षिणी पर तैनात उपनिरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह को मंगलवार की बीती रात सूचना मिली कि तस्कर भारी मात्रा में अफीम लेकर कार से उत्तराखंड जा रहे हैं। क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया के नेतृत्व में गठित एसओजी और थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस टीम ने सेहरामऊ दक्षिणी चौराहे पर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात दो बजे टीम ने हरदोई की तरफ से आ रही कार को चौराहे पर घेराबंदी कर रोक लिया। पुलिस को कार सवार मादक पदार्थ तस्करों के कब्जे से करीब आठ किलोग्राम अफीम बरामद हुई है। पकड़े गए तस्कर उत्तराखंड निवासी कुलदीप सिंह, मनिंदर सिंह व संदीप सिंह, झारखंड निवासी पवन कुमार तथा उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत निवासी इकबाल हैं। तस्करों के कब्जे से टीम को एक लाख 67 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।
एसपी ने बताया कि तस्कर झारखंड से कम कीमत में अफीम खरीद कर उत्तराखंड सप्लाई करने जा रहे थे। लेकिन शाहजहांपुर पुलिस ने उससे पहले ही उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए जनपद की सीमा क्षेत्र में घुसते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया