Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeCrime‘शाहरुख खान को दिल्ली बुलाया और समीर वानखेड़े को फंसाया गया’, सैम...

‘शाहरुख खान को दिल्ली बुलाया और समीर वानखेड़े को फंसाया गया’, सैम डिसूजा का बड़ा दावा

मुंबई। आर्यन खान केस में अहम गवाह सैनविल उर्फ सैम डिसूजा ने शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की गई अपनी याचिका में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। सैम ने दावा किया है कि सुपरस्टार शाहरुख खान ७ नवंबर २०२१ को दिल्ली जाकर एनसीबी की स्पेशल इन्क्वायरी टीम से मिले थे। इसके बाद ही समीर वानखेड़े को इस केस में फंसाने की साजिश शुरू हुई। सैम ने दावा किया है कि उसका दोस्त विजय प्रताप सिंह इस मुलाकात का गवाह है। सैम डिसूजा का दावा है कि इसके बाद शाहरुख खान से २५ करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में समीर वानखेड़े को फंसाने की साजिश रची गई। सैम का दावा है कि उस पर यह दबाव डाला गया कि वो अपना बयान बदल दे और कहे कि वह के पी गोसावी और समीर वानखेड़े के कहने पर आर्यन खान को छुड़ाने के लिए रिश्वत मांगने के मामले से जुड़ा हुआ है। हालांकि सैम डिसूजा कहता है कि उसने दबाव में आने से इनकार कर दिया।
सैम का दावा, तत्कालीन एनसीबी ज्ञानेश्वर सिंह ने मांगी १५ लाख रुपए की रिश्वत
सैम डिसूजा ने समीर वानखेड़े की इन्क्वायरी कर रहे तत्कालीन एनसीबी डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह पर एक और सनसनीखेज आरोप लगाया है। सैम डिसूजा ने कहा है कि उसका नाम आर्यन केस से हटाने के लिए १५ लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। सैम का दावा है कि उसने हवाला के जरिए ९ लाख रुपए ज्ञानेश्वर सिंह को पहुंचाए थे।

कौन है सैनविले उर्फ सैम डिसूजा?
सैम डिसूजा ही वो शख्स है जिसने १ अक्टूबर २०२१ को एनसीबी अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी कि मुंबई से गोवा जा रहे कोर्डेलिया क्रूज में ड्रग्स पार्टी होने जा रही है, जिसमें कई नामचीन लोग शिरकत कर रहे हैं। एनसीबी अधिकारियों ने तब सैम से कहा था कि कुछ इनपुट्स उनके पास भी हैं, क्या वो कुछ खास जानकारियां शेयर कर सकता है? तब सैम डिसूजा ने क्रूज की गतिविधियों से जुड़े कुछ फोटोग्राफ्स भेजे थे। इसके बाद २ २ अक्टूबर को एनसीबी मुंबई के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की टीम ने कोर्डेलिया क्रूज में छापेमारी की और आर्यन खान समेत २० लोगों को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने सैम डिसूजा को अंतरिम सुरक्षा देने से इनकार किया
फिलहाल बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने सैम डिसूजा को इस मामले में फैसला होने तक गिरफ्तारी या किसी और कठोर कार्रवाई से अंतरिम सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है। डिसूजा ने याचिका दायर कर अपने खिलाफ मामले को रद्द करने की मांग की थी। लेकिन न्या. अभय आहूजा और एमएस साठे की हॉलिडे बेंच ने डिसूजा को कोई भी राहत देने से इनकार किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments