Monday, August 25, 2025
Google search engine
HomeCrimeसुरक्षा गार्ड ने उड़ाए 8.65 लाख के गहने और नकदी, पुलिस ने...

सुरक्षा गार्ड ने उड़ाए 8.65 लाख के गहने और नकदी, पुलिस ने बरामदगी कर आरोपी को पकड़ा

पुणे। सिंहगढ़ रोड स्थित ओमसाई सोसाइटी में एक चौंकाने वाली चोरी की घटना का पर्दाफाश हुआ है। सोसाइटी के ही सुरक्षा गार्ड रोशनकुमार बुधनाथ सोनू (29), मूल निवासी उत्तर प्रदेश, को 8 लाख 65 हजार रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और नकदी चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह चोरी 12 से 17 अगस्त 2025 के बीच हुई थी, जब शिकायतकर्ता अपना फ्लैट बंद कर काम से बाहर गए थे। उनके घर से 9 तोला सोने के गहने और नकद रकम चोरी हो गई थी। घटना के बाद पीड़ित ने पार्वती पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 454, 380, 339 (2) और 339 (4) के तहत दर्ज किया गया। पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए कुछ ही दिनों में चोरी का सामान बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी गार्ड सोनू ने विश्वासघात करते हुए चोरी की बात कबूल कर ली। पार्वती पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नंदकुमार गायकवाड़ के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक राजेश बनसोडे, अमोल दबड़े और महेश मंडलिक की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और 9 तोले सोने के आभूषण व नकदी सहित कुल 8,65,000 रुपये की बरामदगी की। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments