
मुंबई। एक चौंकाने वाली घटना में, ग्रांट रोड (पूर्व) पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को एक स्कूटर सवार युवक ने जानबूझकर टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना 2 अक्टूबर की आधी रात के करीब घटी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को मौके से ही पकड़ लिया। डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन के अनुसार, घायल पुलिसकर्मी की पहचान सुरेश मांगो महाजन (40) के रूप में हुई है। महाजन 2009 से मुंबई पुलिस में सेवारत हैं और वर्तमान में डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। घटना के समय वह अपने सहयोगियों के साथ अलीभाई प्रेमजी रोड, ग्रांट रोड (पूर्व) पर यातायात नियंत्रण की ड्यूटी पर थे। लगभग 12:30 बजे, ग्रांट रोड स्टेशन की ओर से एक काले रंग की ‘सुजुकी बर्गमैन’ स्कूटर तेज रफ्तार से आती दिखाई दी। स्कूटर पर तीन युवक सवार थे न तो उनके सिर पर हेलमेट था, और न ही वाहन पर नंबर प्लेट लगी थी। पुलिसकर्मी महाजन ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन स्कूटर चालक ने रफ़्तार बढ़ा दी और महाजन को सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि महाजन का संतुलन बिगड़ गया और वे ज़मीन पर गिर पड़े। स्कूटर उनके पैर पर चढ़ गया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और तीनों आरोपियों को भागने से पहले ही पकड़ लिया। मुख्य आरोपी की पहचान मोहम्मद अहमद इब्राहिम सिद्दीकी (21) के रूप में हुई है, जबकि उसके साथियों के नाम मोहम्मद शेख गौस और मेजर बताए गए हैं। तीनों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीबी मार्ग पुलिस ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को “पुलिसकर्मियों पर बढ़ते हमलों की गंभीर प्रवृत्ति” करार देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि कानून का भय बना रहे।




