मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे सोमवार को कुर्ला में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जैन मुनि से मुलाकात की। लोगों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि देश में तानाशाही बढ़ रही है, हमें इसको रोकना होगा। उद्धव ने अपने भाषण में कहा मैं यहां आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं, किसी भी व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं आया। मेरे पास मेरे माता-पिता का आशीर्वाद है और मैं उन्हें गौरवान्वित करना चाहता हूं। मैं यहां देश के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। उद्धव ने कहा देश कठिन दौर से गुजर रहा है। देश को कौन बचाएगा? अगर इस बार हमने गलती की तो देश में तानाशाही होगी। देश को आजादी चाहिए। एक समय था जब हम आजादी के लिए लड़ते थे अब हमें इस आजादी को बरकरार रखने के लिए लड़ना है। इस मौके पर उनका स्वागत स्थानीय कार्यकर्ताओं ने किया। इस मौके विभाग प्रमुख डॉ महेश पेडनेकर, विभाग संगठक अश्विनी भरत मते, अनिल गलगली, अनुराग त्रिपाठी, मनोज नाथानी, कांतिलाल कोठारी, ललित डांगरा जैन, रमेश सुतरिया, हस्तीमल सुतरिया, माणिक धींग, राजू मेहता उपस्थित थे।