मुंबई। वी डी सावरकर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी में अक्सर तनातनी बनी रहती है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने वीर सावरकर को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। शिंदे सरकार ने वीर सावरकर जन्मदिवस (28 मई) को स्वतंत्र वीर गौरव दिन के रूप में मनाने की बात कही है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिंदे फडणवीस सरकार की ओर ये जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी गई। सीएम ऑफिस से ट्वीट में कहा गया कि स्वतंत्र वीर सावरकर के जन्मदिन (28 मई) को ‘स्वातंत्र्य वीर गौरव दिन’ के तौर पर मनाया जाने वाला है। इस दिन वीर सावरकर के विचारों के प्रसारित करने के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जाएंगे। ट्वीट में आगे लिखा गया कि देश की स्वतंत्रता के लिए, राष्ट्र की उन्नति के लिए स्वतंत्र वीर सावरकर का योगदान बहुत बड़ा है। उनकी देशभक्ति, धीरता, प्रगतिशील विचारों को आगे ले जाने के लिए और उनका आभार जताने के लिए उनके जन्मदिन को स्वतंत्र वीर गौरव दिन के तौर पर मनाए जाने की मांग उद्योग मंत्री उदय सामंत ने की थी। बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी पार्टी में अक्सर वीर सावरकर को लेकर राजनैतिक खींचातानी मची रहती है। हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद से अपनी अयोग्यता के बाद कहा था कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मै गांधी हूं। मै माफी नहीं मांगूंगा