
मुंबई। नेपाल में जारी उथल-पुथल और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बीच शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने चेतावनी दी है कि इस तरह की स्थिति किसी भी देश में उत्पन्न हो सकती है। मंगलवार को एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “Nepal today! ये स्थिती किसी भी देश मे पैदा हो सकती है! सावधान! भारत माता की जय! वंदे मातरम्!”* राउत ने जेनेरेशन-ज़ेड (1997–2012 में जन्मे) द्वारा चलाए जा रहे विरोध प्रदर्शनों के कारणों को रेखांकित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों ने हालात को बिगाड़ा। सोमवार रात सरकार को दबाव में आकर सोशल मीडिया से प्रतिबंध हटाना पड़ा।
नेपाल में क्या हुआ?
सोमवार को काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन परिसर में घुसकर आगजनी कर दी। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस, पानी की बौछार और गोलियों का इस्तेमाल किया। इस दौरान हालात बेकाबू हो गए। प्रदर्शनकारियों की मांगों और बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि इस्तीफे के पीछे की आधिकारिक वजह साफ नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि जनाक्रोश और असंतोष ने उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर किया। सूत्रों के अनुसार, ओली नेपाल छोड़ चुके हैं और संभवतः दुबई में शरण ले सकते हैं, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अब राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन शाह को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने की मांग तेज हो गई है। इस बीच, फेसबुक, एक्स और व्हाट्सएप जैसी सोशल मीडिया साइटें पुनः बहाल कर दी गई हैं।




