Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeIndiaसंजय राउत बोले- तालिबान और अलकायदा की तरह विपक्ष को खत्म कर...

संजय राउत बोले- तालिबान और अलकायदा की तरह विपक्ष को खत्म कर रही केंद्र सरकार

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार विरोधियों को गिरफ्तार कर आतंकवादी संगठन की तरह काम कर रही है. संजय राउत ने सोमवार को कहा कि जिस तरह से तालिबान और अल-कायदा अपने विरोधियों को खत्म करने के लिए हिंसा का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह सरकार प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ईडी और सीबीआई के माध्यम से भारत के लोगों को आतंकित कर रही है, जो एक तरह की तानाशाही है. ‘चोर मंडली’ बयान के लिए संजय राउत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस.

राउत ने आरोप लगाया कि जिस तरह से केंद्र सरकार अपने विरोधियों के खिलाफ ईडी-सीबीआई के छापे का इस्तेमाल कर हमें “आतंकित” करते हैं, वह “फासीवाद से अधिक है और लोकतांत्रिक नहीं है.”

बता दें कि केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों को लेकर रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी समेत 9 नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा. विपक्ष के 9 नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. चिट्ठी में विपक्ष ने सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग करने की बात कही है.

पत्र में कहा गया है कि 26 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें गिरफ्तार करते समय उनके खिलाफ कोई सबूत भी नहीं दिखाए गए. 2014 के बाद से जिन नेताओं पर भी एक्शन हुआ है, उनमें से ज्यादातर विपक्ष के ही हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments