Monday, August 25, 2025
Google search engine
HomeIndiaवोट चोरी विवाद पर संजय राउत का हमला: 'मोदी-शाह ने लोकतंत्र की...

वोट चोरी विवाद पर संजय राउत का हमला: ‘मोदी-शाह ने लोकतंत्र की हत्या की’

मुंबई। देशभर में वोट चोरी का मुद्दा गरमाता जा रहा है और विपक्ष लगातार सरकार एवं चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहा है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने रविवार को इस मामले में केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “राज ठाकरे ने यह मुद्दा तब उठाया था जब चुनाव के परिणाम आए थे। महाराष्ट्र में वोट चोरी का मुद्दा पिछले 8 महीनों से चल रहा है और हम इस पर सवाल उठाते रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस की सरकार को घेरते हुए राउत ने कहा, यह मुद्दा उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस ने भी उठाया था। फडणवीस सरकार वोट चोरी के जरिए ही सत्ता में आई थी। हमारे वोट कहां गए– यह सवाल राज ठाकरे ने भी पूछा था और हमने भी। अब यही मुद्दा राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्तर पर उठाया है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जा रहा है। राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “भारत में मोदी और शाह ने लीबिया, सीरिया जैसे देशों की तरह वोट चोरी कर सत्ता हासिल की है। यह लोकतंत्र की हत्या है। जैसा कि लीबिया, इराक, सीरिया, अफ़ग़ानिस्तान और युगांडा में ईदी अमीन ने किया था, वैसा ही यहां हुआ है। उन्होंने कहा, “हम सभी ने ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाया है। अब राहुल गांधी इसे अंतरराष्ट्रीय मंच तक ले गए हैं– ताकि दुनिया देख सके कि कैसे भारत के लोकतंत्र को कमजोर किया गया। इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी कहा था कि वोट चोरी का खेल पिछले 10 वर्षों से जारी है। राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर ने भी इस पर सवाल उठाए थे, लेकिन चुनाव आयोग ने तब कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि इससे आयोग के पिछले 10 सालों का कच्चा चिट्ठा खुल जाता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments