Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeCrimeसंजय राउत ने बीजेपी विधायक पर लगाया घोटाले का आरोप, बोले- ५००...

संजय राउत ने बीजेपी विधायक पर लगाया घोटाले का आरोप, बोले- ५०० करोड़ डकार गए और कार्रवाई तक नहीं हुई

मुंबई। ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने बीजेपी विधायक राहुल कुल के खिलाफ केंद्रीय अन्वेशन ब्यूरो( सीबीआई) में शिकायत दर्ज करवाई है। संजय राउत का आरोप है कि राहुल कुल ने अपने भीमापाटस शुगर मिल के जरिए ५०० करोड़ रुपए का घोटाला किया है। संजय राउत ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने पहले इस मामले की शिकायत महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की, लेकिन राज्य में भ्रष्टाचारियों को उनका संरक्षण मिल रहा है। राहुल कुल फडणवीस के करीबी हैं, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आखिर में सीबीआई का रुख किया है। संजय राउत ने मंगलवार को अपने मीडिया संवाद में कहा कि भीमा-पाटस को-ऑपरेटिव शुगर मिल घोटाला सबसे बड़ा को-ऑपरेटिव घोटाला है। राउत ने अपने ट्वीटर अकाउंट से कुछ कागजात भी शेयर किए हैं। राउत अब बीजेपी नेता किरीट सोमैया की तरह आंदोलन करने वाले हैं और घोटाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए भीमा पाटस कारखाना के सामने एक सभा आयोजित करने वाले हैं।
पीएम मोदी कहते कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ण्ँघ् को छूट, लेकिन राज्य में शुरू लूट’
संजय राउत ने अपने मीडिया संवाद में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो कहते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने सीबीआई को खुली छूट दे रही है लेकिन राज्य में भ्रष्टाचारियों को गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अभय दान दे रखा है।
सीबीआई को शिकायत पर राउत का ट्वीट, ५०० करोड़ के घोटाले का विस्तार से जिक्र
संजय राउत ने अपने ट्वीट के जरिए भी घोटाले का आरोप करते हुए सीबीआई में शिकायत करने की जानकारी दी है। संजय राउत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भीमा पाटस के को-ऑपरेटिव शुगर मिल से जुड़े ५०० करोड़ के घोटाले से जुड़ी शिकायत पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यही वजह है कि उन्होंने अब सीबीआई का दरवाजा खटखटाया है।
बार-बार शिकायत की कवायद, पर भ्रष्टाचारियों पर ना कार्रवाई, ना हिदायत
संजय राउत ने कहा है कि इस घोटाले के तहत कई बोगस लोन दिखा कर पैसे उठाए गए, पैसे का हिसाब नहीं दिया गया। भीमा पाटस सहकारी शुगर मिल घोटाले को लेकर उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को दो बार शिकायत की। उनसे मिलने के लिए समय भी मांगा। लेकिन उन्होंने अभी तक वक्त नहीं दिया। उन्हें पत्र भेजा। पत्र का जवाब भी नहीं आया। इसके बाद संजय राउत ने लिखा कि उन्हें इसका पूरा विश्वास हो गया कि फडणवीस के राज्य में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण मिल रहा है।
दादा भूसे के कारखाने के खिलाफ भी १८०० करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप
संजय राउत ने कहा कि २-५ लाख रुपए के लिए विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जाता है। जब सबूत के साथ सत्ताधारियों के घोटाले सामने लाए जाते हैं तो कोई कार्रवाई नहीं की जाती। संजय राउत ने राहुल कुल के भीमा पाटस सहकारी शुगर मिल के अलावा संजय राउत ने मंत्री दादा भूसे के गिरनी सहकारी कारखाने के खिलाफ भी १८०० करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गिरना बचाने के नाम पर दादा भूसे ने अठारह करोड़ रुपए जमा किए। उसका कोई हिसाब नहीं दिया गया। इस भ्रष्टाचार को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments