समाचार एजेंसी ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया कि पुणे जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर चेकिंग तब की गई जब फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। इस सन्देश के मिलने के बाद से ही सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है और लगातार सुरक्षा को लेकर जाँच में जुटी हुई है।
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की, ‘अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन एसओपी के अनुसार सुरक्षा ड्रिल का पालन किया जाएगा।’ बता दें की बीती कुछ समय से देश के कई शहरों में इस प्रकार के कॉल आते रहे हैं। वहीं २६ जनवरी को करीब देखते हुए देश की सभी एजेंसियां अलर्ट पर हैं।