नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में दिनदहाड़े एक इंजीनियरिंग की छात्रा संग रेप की घटना सामने आई है। मामला नागपुर के हिंगना पुलिस थाना के तहत आने वाले वर्धा रोड स्थित जामठा के पास का है। यहां जंगल में एक इंजीनियरिंग की छात्रा संग रेप किया गया है। पीड़ित छात्रा की आयु 22 वर्ष है। छात्रा मूलत: यवतमाल जिले की रहने वाली है। वह नागपुर के हिंगना परिसर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक छात्रा जब अपने घर यवतमाल से नागपुर बस से पहुंची। इस दौरान छात्रा अपने कॉलेज से थोड़ी दूर पहले ही उतरी। यहां से वह पैदल अपने कॉलेज की तरफ जाने लगी।
इंजीनियरिंग की छात्रा संग रेप
इस दौरान वर्धा रोड स्थित जामठा के पास एक अज्ञात युवक द्वारा छात्रा का पीछा किया जाने लगा। इस दौरान बदमाश ने छात्रा को धारदार कुल्हाड़ी दिखाई और उसे लेकर जंगल में चला गया। इसके बाद बदमाश ने छात्रा के साथ जंगल में रेप किया और उसे वहीं छोड़ दिया। इस घटना के बाद छात्रा ने अपने परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस बाबत नागपुर पुलिस के आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपी के पास जो धारदार हथियार था, वह आमतौर पर चरवाहों के पास होता है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से इस मामे की जांच करने में जुटी हुई है। साथ ही आरोपी को जल्द से जल्द ढूंढ कर पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।