रायपुर:(Raipur ) एआईसीसी (All India Congress Committee) ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बुधवार की देर रात चुनावी राज्यों में स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान किया है।
छत्तीसगढ़ के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। डॉ. एल हनुमंथैया और नेटा डिसूजा को मेंबर बनाया गया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ से पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी जनरल सेक्रेटरी और प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और एआईसीसी के सचिवों को पदेन सदस्य बनाया गया है।
जिन राज्यों में चुनाव होता है। उन सभी राज्यों में कांग्रेस एक स्क्रीनिंग कमेटी तैयार करती है। इस कमेटी की प्रत्याशियों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कौन कैंडिडेट होगा, कौन नहीं, ये स्क्रीनिंग कमेटी ही तय करती है। एआईसीसी ने जिस स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा की है। वही कमेटी हर विधानसभा क्षेत्र से 3-3 नामों की सूची सर्वे,परफॉर्मेंस और जातीय समीकरणों के आधार पर तैयार करके सीईसी यानी केन्द्रीय चुनाव समिति के पास भेजेगी और फिर अंतिम सूची तैयार की जाएगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन एआईसीसी के महासचिव और कांग्रेस कार्यसमिति सीडब्ल्यूसी के सदस्य हैं। वे इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कैबिनेट में मंत्री थे और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के मंत्रिमंडल में मंत्री थे। वह दो बार सांसद के रूप में और तीन बार दिल्ली विधानसभा के लिए चुने गए। माकन दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं नेटा डिसूजा महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इससे पहले वो महिला कांग्रेस में ही महासचिव थीं। नेटा कई बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुकी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।