आर.एस. पुरा: (R S. Pura) आरएस पुरा क्षेत्र के गांव जिंदडमेलू में पंज पीर करीम अली शाह की याद में शुक्रवार को विशाल दंगल का आयोजन हुआ जिसमें जम्मू कश्मीर के साथ-साथ पंजाब-हरियाणा सहित अन्य राज्यों से आए हुए पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपने-अपने जौहर दिखाए।
इस मौके पर डीडीसी मीरा साहिब विद्या मोटन तथा थाना प्रभारी आरएस पुरा पवन कुमार डोगरा मुख्य तौर पर मौजूद रहे। इसके अलावा डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के वरिष्ठ नेता सतपाल मांडी, जम्मू कश्मीर देहाती सेवा संस्था के प्रधान गारू राम मोटन विशेष तौर पर मौजूद रहे जिन्होंने इस दंगल की शुरुआत करवाई तथा विजेता पहलवानों को नगद राशि एवं माली देकर सम्मानित किया और उनका हौंसला बढ़ाया।
बताते चलें कि वीरवार को पीर बाबा की मजार पर विशाल मेले की शुरुआत हुई थी और आज दूसरे दिन विशाल दंगल का आयोजन हुआ। दंगल का पहला मुकाबला आरएस पुरा के सेठी पहलवान तथा अमृतसर के संजय पहलवान के बीच हुआ जिसमें आरएस पुरा के सेठी पहलवान ने जीत हासिल की। दंगल का दूसरा मुकाबला आरएस पुरा के अमित पहलवान तथा विश्नाह के कालू पहलवान के बीच हुआ जिसमें आरएस पुरा के अमित पहलवान ने जीत हासिल की। इसके अलावा तीसरा मुकाबला जम्मू के बंटी पहलवान तथा आरएस पुरा के दीपू पहलवान के बीच हुआ जिसमें दीपू ने जीत हासिल की। इसके अलावा कई अन्य रोमांचक मुकाबले भी इस दंगल में देखने को मिले।
इस मौके पर दंगल कमेटी के प्रीतम चंद, सुभाष चंद्र, श्याम लाल, पंडित सेवा राम तथा पप्पू राम आदि ने बताया कि गांव स्थित पीर बाबा की याद में दंगल कमेटी की तरफ से हर वर्ष विशाल दंगल का आयोजन करवाया जाता है जिसमें नामी पहलवान हिस्सा लेकर अपने अपने जौहर दिखाते हैं। उन्होंने बताया कि दंगल करवाने का मकसद युवा पीढ़ी को खेलों की तरफ आगे लाना है ताकि हमारी युवा पीढ़ी नशा जैसी बुरी आदतों से दूर रह सके। इस मौके पर मुख्य अतिथियों द्वारा दंगल कमेटी की सराहना की और कहा कि उनका जेब बेहतर प्रयास है जिससे समाज के नौजवानों को एक प्रेरणा मिलती है कि हमें अपनी सेहत का ख्याल किस तरह से रखना है। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर देहाती सेवा संस्था के प्रधान गारू राम ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया।