Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeCrimeपुणे क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 1100 करोड़ का मेफेड्रोन ड्रग

पुणे क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 1100 करोड़ का मेफेड्रोन ड्रग

पुणे। पिछले दो दिनों से पुणे पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम नशे के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुणे क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो दिनों में छापेमारी अभियान चलाकर क्राइम ब्रांच की टीम ने 1100 करोड़ रुपये की 600 किलो से ज्यादा मेफेड्रोन (एमडी) को जब्त किया है। वहीं क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा की गई ये कार्रवाई नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। इतनी बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ के पकड़े जाने पर पुलिस विभाग ने इसमें अंतरराष्ट्रीय तस्करों का हाथ होने की भी आशंका जताई है। पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कार्रवाई के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने दो दिनों में 1100 करोड़ रुपये कीमत का 600 किलो से ज्यादा मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त किया है। पुणे क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आज दूसरे दिन कार्रवाई की गई। जिसमें मंगलवार को बड़ा अभियान चलाकर क्राइम ब्रांच की टीम ने 550 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स (एमडी) जब्त किया है। यह कार्रवाई कुरकुंभ एमआईडीसी में एक केमिकल कंपनी में की गई। इस मामले में अनिल साबले नाम के फैक्ट्री मालिक को पुलिस ने सुबह डोंबिवली से हिरासत में ले लिया।
सोमवार को भी हुई थी कार्रवाई
वहीं पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सोमवार (19 फरवरी) को भी देर रात चलाए गए एक ऑपरेशन में 55 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स (एमडी) जब्त किया था। इसके बाद कुरकुंभ एमआईडीसी में एक केमिकल कंपनी पर छापामार कार्रवाई की गई, जहां से बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स जब्त किया गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या ड्रग माफिया ललित पाटिल का संबंध इस ड्रग तस्करी मामले से है। क्राइम ब्रांच ने सोमवार को तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments