पुणे। पुणे के बालगंधर्व रंग मंदिर सभागार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शिरकत की। यहां उन्होंने जिला स्तर के पदाधिकारियों सहित १२०० से अधिक कार्यकर्ताओं से लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की। साथ ही महाराष्ट्र में ५१ फीसदी वोट शेयर हासिल करने का लक्ष्य दिया।
महाराष्ट्र के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बैठक के दौरान बताया कि पार्टी ने महाराष्ट्र में ५१ फीसदी वोट शेयर प्राप्त करने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया है। आगे उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बैठक के बाद हमारे नेता और पार्टी कार्यकर्ता आगामी लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों में नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमने कुल २८८ विधानसभा सीटों में से ५१ फीसदी वोट शेयर और २०० से ज्यादा सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी और शिवेसना सभी ४८ लोकसभा सीटों और २८८ विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। चंद्रशेखर बावनकुले ने आगे बताया क हमारी लड़ाई कांग्रेस एनसीपी और उद्धव गुट के खिलाफ है। हमने महाविजय २०२४ मिशन के तहत राज्य में ५१ फीसदी वोट शेयर का लक्ष्य रखा है। हम घर चलो संपर्क अभियान के माध्यम से वोटर्स तक पहुंचेंगे।