Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentप्रणति राय प्रकाश ने शास्त्रीय गुरु राजेंद्र चतुर्वेदी से सिखा कत्थक

प्रणति राय प्रकाश ने शास्त्रीय गुरु राजेंद्र चतुर्वेदी से सिखा कत्थक

अनुग्रह, लालित्य, परिष्कार और शास्त्रीय आकर्षण का मिलान हमेशा सिल्वर स्क्रीन तक ही सीमित नहीं होता है। प्रणति राय प्रकाश जो हमेशा से अपने ज़िन्दगी में कुछ न कुछ नया करने के लिए जनि जाती है ने हाल ही में एक नया डांस फॉर्म की एक झलक अपने सोशल मीडिया पर साझा की। अपने अभिनय, गायन और नृत्य के लिए जानी जाने वाली प्रणति राय प्रकाश अब गुरु राजेंद्र चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में नया डांस फॉर्म सिख रही है। शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में एक दिग्गज, गुरु चतुर्वेदी अपनी शिक्षाओं में अनुभव और विशेषज्ञता का खजाना लेकर आते हैं। प्रणति का कथक में उतरने का निर्णय स्क्रीन से परे अपने कलात्मक कौशल को निखारने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जब से मैं गुरुजी से सीख रही हूं, अब कुछ समय हो गया है और मुझे अद्भुत महसूस हो रहा है। मैंने हमेशा माना है कि कुछ भी सीखने की कोई उम्र नहीं होती है और में हमेशा से नृत्य की शौकीन रही हूं, और कत्थक मेरे लिए एक नृत्य शैली में कविता की तरह है। मैं हमेशा इसे सीखने के लिए आकर्षित रही हूं और अब इसे सीखने का मौका पाकर मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। मुझे यह भी लगता है कि एक नृत्य शैली के रूप में कत्थक बहुत ही शालीन और सुरुचिपूर्ण है। मुझे यह अपने जीवन के हाव भाव और एक्टिंग में भी काफी मदत कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments