Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
HomeMaharashtraबीड में लगाए गए माफिया अतीक-अशरफ के पोस्टर, दोनों को बताया गया...

बीड में लगाए गए माफिया अतीक-अशरफ के पोस्टर, दोनों को बताया गया ‘शहीद’

बीड। माफिया अतीक अहमद से जुड़े मामले ने अब उत्तर प्रदेश की सीमा लांघते हुए महाराष्ट्र के बीड जिले में भी एंट्री ले ली है। महाराष्ट्र में यूपी के कुख्यात अपराधी अतीक अहमद और उसके खूंखार भाई अशरफ के समर्थन में पोस्टर बैनर लगाए गए हैं। सूबे के बीड शहर में लगे इन पोस्टर्स में दोनों माफिया बंधुओं को शहीद कहा गया है। हालांकि सूचना मिलते ही महाराष्ट्र पुलिस ने बीड के मजालगांव चौक पर लगे इस पोस्टर को तुरंत हटवा दिया है। पोस्टर्स हटाए जाने के साथ ही ऐसी हरकत करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। इन सभी को धारा २९३, २९४ और १५३ यानी दो धर्मों के बीच वैमनस्य पैदा करने के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है। अतीक को शहीद बताते हुए पोस्टर्स लगाने के मामले में कुल दो एफआईआर दर्ज हुई हैं और अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बीड के एसपी के मुताबिक अभी तक इन लोगों का अतीक गैंग से कोई कनेक्शन नहीं मिला है। हालांकि उनका कहना है कि पोस्टर लगाने वालों का किसी भी तरीके से अतीक गैंग से कोई कनेक्शन है या नहीं इसको लेकर हर एंगल से जांच की जा रही है। महाराष्ट्र के बीड में अतीक अहमद और अशरफ को शहीद बताते हुए पोस्टर्स लगाने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने आपत्ति जताई थी और एसपी से मिलकर इस पूरे मामले की शिकायत की गई। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और पोस्टर भी हटाए गए। अतीक अहमद और अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड में पेशी के लिए प्रयागराज लाया गया था। इसी दौरान कोर्ट ने इन दोनों भाइयों को पुलिस कस्टडी में भेजा। पुलिस पड़ताल के बाद वापस जेल ले जाने से पहले उनको मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले कर पहुंची ही थी कि इन दोनों भाइयों पर तीन हमलावरों ने गोलियों से हमला कर दिया। दोनों की मौत के बाद इनके कनेक्शन महाराष्ट्र और डी कंपनी से भी जुड़ते दिखाई दे रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments