Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeEntertainmentपूनम ढिल्लों ने किया जर्नलिस्ट्स मीडिया एंड एसोसिएशन महाराष्ट्र के न्यू ईयर...

पूनम ढिल्लों ने किया जर्नलिस्ट्स मीडिया एंड एसोसिएशन महाराष्ट्र के न्यू ईयर 2026 कैलेंडर का लोकार्पण, मीडिया की भूमिका को बताया ‘पावरफुल’

मुंबई। नए साल 2026 की शुरुआत मुंबई में एक सार्थक संदेश और मीडिया की भूमिका को सम्मान देने वाले आयोजन के साथ हुई, जब वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन की नेशनल प्रेसिडेंट पूनम ढिल्लों ने जर्नलिस्ट्स मीडिया एंड एसोसिएशन महाराष्ट्र राज्य कमिटी के न्यू ईयर 2026 कैलेंडर का भव्य लोकार्पण किया। यह आयोजन मीडिया और कलाकारों के आपसी संबंधों, संवाद और सहयोग का सशक्त प्रतीक बनकर सामने आया। इस अवसर पर पूनम ढिल्लों का उत्साह और भावनात्मक जुड़ाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। उन्होंने कैलेंडर लॉन्च करते हुए कहा- मुझे बेहद खुशी हो रही है कि नए साल की शुरुआत में मैं जर्नलिस्ट्स मीडिया एंड एसोसिएशन का कैलेंडर लॉन्च कर रही हूँ। मैं पूरी कमिटी को दिल से नए साल की शुभकामनाएं और बधाई देती हूँ। मीडिया से संवाद के दौरान पूनम ढिल्लों ने मीडिया की भूमिका की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि मीडिया एक बेहद पावरफुल माध्यम है, जो न सिर्फ़ कलाकारों की आवाज़ को महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश तक पहुँचाने का काम करता है। उन्होंने भावुक अंदाज़ में कहा- आज मीडिया से बात करके मेरा दिल हल्का हो गया है,” जो मीडिया के साथ उनके भरोसे और आत्मीय संबंध को दर्शाता है। बातचीत के दौरान उन्होंने सिने और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन से जुड़ी कई अभिनेत्रियों की समस्याओं पर भी गंभीर चिंता जताई। भुगतान में देरी, लंबे काम के घंटे और कार्यस्थल से जुड़ी अन्य चुनौतियों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर तुरंत ध्यान दिए जाने और ठोस समाधान की आवश्यकता है। पूनम ढिल्लों ने उम्मीद जताई कि मीडिया इन समस्याओं को मजबूती से उठाएगा, ताकि प्रभावित कलाकारों, विशेषकर अभिनेत्रियों को न्याय और सहयोग मिल सके। इस विशेष अवसर पर कई गणमान्य अतिथि और वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीनियर फिल्म अभिनेत्री एवं सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन की निर्वाचित कार्यकारिणी समिति सदस्य चंद्रप्रकाश ठाकुर, जर्नलिस्ट्स मीडिया एंड एसोसिएशन महाराष्ट्र स्टेट कमेटी के अध्यक्ष हंसराज कनौजिया, जनरल सेक्रेटरी अर्जुन कांबले, कोषाध्यक्ष संजय पवार, वाइस प्रेसिडेंट अनिल सिंह, सेक्रेटरी नीलेश हाटे, जॉइंट कोषाध्यक्ष सरदार उत्तम सिंह, एग्जीक्यूटिव कमेटी सदस्य रमाकांत मुंडे, नईम शेख, भोलानाथ शर्मा, भालचंद्र नेमाने, दिनेश परेशा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। यह आयोजन केवल एक कैलेंडर लॉन्च तक सीमित नहीं रहा, बल्कि मीडिया और कलाकारों के बीच विश्वास, संवाद और साझेदारी को मजबूत करने वाला मंच बनकर उभरा। नए साल 2026 के लिए यह कार्यक्रम एक सकारात्मक, प्रेरणादायक और सहयोगपूर्ण शुरुआत का संदेश देता नजर आया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments