गढ़चिरौली। लोकसभा आम चुनाव के लिए शुक्रवार को होनेवाले गढ़चिरौली- चिमूर लोकसभा क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान दल रवाना कर दिए गए हैं। 65 ऐसे मतदान केंद्रों पर 72 चुनाव टीमों के 267 मतदान अधिकारी और कर्मचारी ईवीएम और अन्य इकाइयों के साथ पहुंचाए गए। मंगलवार सुबह भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना के 3-एमआई-17 और 4- ए.एल.एच. हेलीकॉप्टर की मदद से उन्हें बेस कैंप तक सुरक्षित पहुंचाया गया। गढ़चिरौली-चिमूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें अहेरी विधानसभा क्षेत्र अति संवेदनशील और नक्सल प्रभावित माना जाता है. इस क्षेत्र में मुलचेरा, एटापल्ली, भामरागढ़, अहेरी और सिरोंचा नामक पांच तालुका शामिल हैं। जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में चुनाव टीमों को सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है।