नागपुर। 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खुशी के माहौल में नागपुर के तहसील थाने में डांस करना चार पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर उनका डांस वीडियो वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए कर्मचारियों में तहसील थाने के सहायक उप निरीक्षक संजय पाटणकर, हेड कांस्टेबल अब्दुल कय्युम गणी, भाग्यश्री गिरी, और कांस्टेबल निर्मला गवली शामिल हैं। यह घटना 15 अगस्त की है, जब तहसील थाने में सुबह 6:45 बजे ध्वजारोहण के बाद खुशी का माहौल था। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने थाने के भीतर स्पीकर और माइक का इस्तेमाल करते हुए फिल्मी गाने गाए और डांस किया। विशेष रूप से, ‘खाइके पान बनारस वाले’ गाने की धुन पर यूनिफॉर्म में डांस करते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो पर लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दीं। जहां कुछ ने पुलिसकर्मियों को भी एंजॉय करने का हक बताया, वहीं कुछ ने उनकी हरकतों पर आपत्ति जताई। परिमंडल-3 के प्रभारी डीसीपी राहुल मदने ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को इन चारों पुलिसकर्मियों के निलंबन के आदेश जारी कर दिए। निलंबन की यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि पुलिस विभाग अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगा, भले ही वह स्वतंत्रता दिवस जैसे विशेष अवसर पर ही क्यों न हो। इस घटना ने पुलिस बल के भीतर अनुशासन और जिम्मेदारी की अहमियत को एक बार फिर उजागर किया है, साथ ही यह भी याद दिलाया है कि सार्वजनिक सेवाओं में शामिल अधिकारियों से जनता की उम्मीदें हमेशा ऊँची होती हैं।