
पुणे। पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) ने विभिन्न नागरिक एजेंसियों के सहयोग से चाकन क्षेत्र में अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ कड़ा अभियान शुरू किया है। 10 सितंबर से चल रहे इस अभियान के तहत अब तक पुणे-नासिक राजमार्ग और तलेगांव-चाकन-शिकरापुर खंड पर 231 अवैध संरचनाएँ तोड़ी जा चुकी हैं। प्रमुख सड़कों पर अवैध कब्जों के कारण बढ़ती यातायात अव्यवस्था को देखते हुए यह कार्रवाई कड़ी पुलिस तैनाती के बीच की गई, ताकि किसी तरह के प्रतिरोध या कानून-व्यवस्था की समस्या न हो। पीएमआरडीए आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे और अतिरिक्त आयुक्त दीपक सिंगला ने पहले ही संबंधित एजेंसियों को अतिक्रमण हटाने के लिए कठोर रुख अपनाने का निर्देश दिया था। यह संयुक्त अभियान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), चाकन नगर परिषद और महाराष्ट्र राज्य अवसंरचना विकास निगम (एमएसआईडीसी) की मदद से चलाया जा रहा है। पीएमआरडीए के पीआरओ डॉ. ज्ञानेश्वर भाले ने बताया कि हिंजवडी में बड़े पैमाने पर कार्रवाई के बाद अब ध्यान चाकन पर केंद्रित किया गया है, जहाँ बड़ी वैश्विक कंपनियाँ और छोटे उद्योग स्थित हैं। 10 सितंबर को चाकन चौक से एकतानगर तक 3.1 किलोमीटर लंबे हिस्से से 40 अवैध निर्माण हटाए गए। 11 सितंबर को इसी मार्ग के दूसरी ओर 110 संरचनाएँ ध्वस्त की गईं। 12 सितंबर को तलेगांव-चाकन-शिकरापुर मार्ग पर 1.5 किलोमीटर क्षेत्र में 42 अतिक्रमण तोड़े गए। हाल ही में, 15 सितंबर को तलेगांव-चाकन-शिकरापुर-सहयोग मार्ग पर 1.3 किलोमीटर लंबे हिस्से से 39 अवैध निर्माणों को हटाया गया। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और चाकन तथा हिंजवडी दोनों औद्योगिक गलियारों से अतिक्रमण पूरी तरह हटाने का लक्ष्य है। उपमुख्यमंत्री और पुणे के संरक्षक मंत्री अजीत पवार ने भी इस दिशा में विशेष रूप से निर्देश दिए थे ताकि औद्योगिक क्षेत्र में यातायात और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को हल किया जा सके।