भोपाल। मध्य प्रदेश के शहडोल में 22 साल की एक युवती ने अपने प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि प्रेमी ने वीडियो कॉल के दौरान लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया था, और उसका स्क्रीन शॉट बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी शख्स की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक खुदकुशी की घटना 10 अगस्त की बताई जा रही है। युवती घर से अचानक लापता हो गई थी। जिसकी लाश 3 दिन बाद 13 अगस्त को घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटकती मिली। लाश मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया था।
अश्लील वीडियो बनाकर दे रहा था धमकी
प्रेम प्रसंग में खुदकुशी का ये मामला शहडोल के सीधी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक युवती का अपने ही गांव के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस का कहना है दोनों में पिछले एक साल से प्रेम संबंध था। युवक काम के सिलसिले में सूरत में रहता था। दोनों अक्सर फोन पर बातचीत किया करते थे। इस दौरान युवक ने वीडियो कॉल के दौरान ही युवती का अश्लील वीडियो बना लिया और उसकी तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा।
युवती ने वीडियो डिलीट करने की गुहार लगाई
जानकारी के मुताबिक युवती ने लड़के को कई बार समझाया लेकिन उसने अपने मोबाइल से उसकी अश्लील फोटो और वीडियो को हटाने से मना कर दिया। पुलिस का कहना है दोनों की जान-पहचान पुरानी थी। युवती के कहने पर भी जब उसने उसे वीडियो नहीं हटाया तो उसने लोकलाज और बदनामी के भय से घर से कुछ दूरी पर जाकर बगीचे में फांसी लगाकर जान दे दी।