Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
HomeCrimeपनवेल सिटी पुलिस ने 103 चोरी व खोए मोबाइल बरामद कर मालिकों...

पनवेल सिटी पुलिस ने 103 चोरी व खोए मोबाइल बरामद कर मालिकों को लौटाए, 15.45 लाख की संपत्ति वापस

नवी मुंबई। नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए पनवेल सिटी पुलिस ने अपने क्षेत्र से 103 चोरी और खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया है। बरामद किए गए मोबाइल फोन की कुल अनुमानित कीमत करीब 15.45 लाख रुपये बताई जा रही है। यह मोबाइल फोन औपचारिक रूप से सहायक पुलिस आयुक्त (पनवेल डिवीजन) भाऊसाहेब ढोले द्वारा नागरिकों को लौटाए गए। यह पूरी कार्रवाई सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल के माध्यम से की गई, जिसे केंद्र सरकार ने खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाने के लिए शुरू किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पनवेल सिटी पुलिस ने नागरिकों द्वारा दर्ज शिकायतों के आधार पर एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का संचालन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन ठाकरे के मार्गदर्शन में किया गया। तकनीकी जांच टीम का नेतृत्व सहायक पुलिस निरीक्षक प्रवीण फडतरे ने किया, जिसमें पुलिस कांस्टेबल विशाल दुधे, सचिन कोरे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने सीईआईआर पोर्टल से प्राप्त डेटा और उन्नत तकनीकी विश्लेषण के जरिए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक की। जांच के दौरान यह सामने आया कि कई मोबाइल फोन महाराष्ट्र के अन्य जिलों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में उपयोग किए जा रहे थे। इसके बावजूद पनवेल सिटी पुलिस ने संबंधित राज्यों और जिलों की स्थानीय पुलिस इकाइयों से समन्वय स्थापित कर मोबाइल फोन को चिन्हित किया और उन्हें जब्त किया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने कुल 103 मोबाइल फोन बरामद किए और सभी को उनके असली मालिकों को सुरक्षित रूप से सौंप दिया। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर नागरिकों ने राहत की सांस ली और पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की। इस अवसर पर एसीपी भाऊसाहेब ढोले ने कहा- सीईआईआर पोर्टल और तकनीकी जांच के प्रभावी उपयोग से हमारी टीम बड़ी संख्या में खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद करने में सफल रही, भले ही उनका उपयोग जिले या राज्य से बाहर हो रहा था। हम नागरिकों से अपील करते हैं कि मोबाइल फोन गुम या चोरी होने की स्थिति में तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं और सीईआईआर पोर्टल पर उसका विवरण भरें। पनवेल सिटी पुलिस की इस कार्रवाई को तकनीक आधारित पुलिसिंग का एक सफल उदाहरण माना जा रहा है, जिसने न केवल नागरिकों का भरोसा बढ़ाया है, बल्कि अपराध नियंत्रण की दिशा में भी एक मजबूत संदेश दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments