मुंबई। ‘श्री राधे माँ चैरिटेबल ट्रस्ट’ द्वारा ममतामयी श्री राधे मां के जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न प्रकार के सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ३ मार्च २०२३ को ‘अनाज वितरण’ कार्यकम का आयोजन जरूरतमंदों के लिए किया गया है, जिसके तहत लोगों को मुफ्त अनाज व पंखे का वितरण किया जाएगा। जिसके लिए १५ से २० फरवरी तक सुबह १० बजे से शाम ६ बजे तक आधारकार्ड के साथ श्रीराम ट्रेड सेंटर ग्राउंड फ्लोर, एसवीपी रोड, चामुंडा सर्कल के पास, बोरीवली (वेस्ट), मुंबई -९२ पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है। और ३ मार्च को ही ‘मेडिकल व हेल्थ चेकअप कैंप’ का आयोजन किया गया है। जहां पर जरूरतमंदों व गरीबों को जांच के बाद मुफ्त दवाई व चश्मे वितरित किया जाएगा और आँखों से संबंधित ऑपरेशन की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जायेगी। अधिक जानकारी के लिए नंदी बाबा से ९८२०९ ६९०२० से संपर्क कर सकते है