Thursday, January 15, 2026
Google search engine
HomeFashionNew Lookमकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी ने चढ़ाई खिचड़ी, लाखों...

मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी ने चढ़ाई खिचड़ी, लाखों श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार तड़के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत रूप से खिचड़ी चढ़ाई। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 3:40 बजे मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे और नाथ परंपरा के अनुसार गुरु गोरखनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजन के दौरान उन्होंने गले में लटकी सीटी बजाई, दंडवत होकर प्रणाम किया और गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित की। परंपरा के अनुरूप नेपाल के राज परिवार की ओर से लाई गई खिचड़ी भी चढ़ाई गई। पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और उपस्थित श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही आम श्रद्धालुओं द्वारा खिचड़ी अर्पित करने का सिलसिला शुरू हो गया।
सुबह से ही उमड़ी भारी भीड़
मकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व के अवसर पर नेपाल सहित उत्तर प्रदेश और बिहार से लाखों श्रद्धालु गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हैं। मंदिर परिसर ढोल-नगाड़ों और जयकारों से भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। सुबह 8 बजे तक करीब तीन लाख श्रद्धालु खिचड़ी अर्पित कर चुके थे। मंदिर के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं और श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए लगभग एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। भीड़ अधिक होने के कारण कई श्रद्धालुओं ने गर्भगृह के बाहर से ही खिचड़ी अर्पित की। एक साथ सैकड़ों लोगों द्वारा चावल, दाल और तिल से बनी खिचड़ी चढ़ाए जाने से मंदिर परिसर में अन्नवृष्टि जैसा दृश्य देखने को मिला।
नेपाल से भी पहुंचे हजारों भक्त
खिचड़ी पर्व के अवसर पर नेपाल से हजारों श्रद्धालु गोरखपुर पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा गोरखनाथ उनके आराध्य देव हैं और यह परंपरा उनके यहां वर्षों से चली आ रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए मंदिर परिसर में स्वयंसेवकों के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में तैनात रहे। व्यवस्था सुचारू रखने के लिए प्रवेश और निकास मार्गों पर विशेष निगरानी रखी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments