सेंसेक्स 0.80 प्रतिशत और निफ्टी 0.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए
नई दिल्ली:(New Delhi) घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन भी जारी रहा। शेयर बाजार ने आज एक ही दिन में ट्रिपल रिकॉर्ड बनाए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज सबसे पहले ऑल टाइम हाई लेवल पर ओपन होने का रिकॉर्ड बनाया। दिन के कारोबार में दोनों सूचकांक अभी तक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंचे। अंत में इन दोनों सूचकांकों ने ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का भी रिकॉर्ड कायम कर लिया। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.80 प्रतिशत और निफ्टी 0.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी और विदेशी निवेशकों के रुझान की वजह से भारतीय शेयर बाजार ने शुरुआती कुछ मिनट को छोड़ कर लगातार तेजी का रुख बनाए रखा। आज के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी जमकर खरीदारी होती रही, जिसके कारण निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का फायदा हो गया।
आज के कारोबार में फाइनेंशियल, फार्मास्यूटिकल, बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी होती रही। इसी तरह ब्रॉडर मार्केट में भी लगातार हुई खरीदारी की वजह से मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.80 प्रतिशत की उछाल के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 303.59 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 298.52 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 5.07 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,856 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,086 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,588 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 182 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,087 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,258 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 829 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 87.28 अंक की मजबूती के साथ 66,148.18 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से शुरुआती कारोबार में ही ये सूचकांक गिर कर लाल निशान में 66,015.63 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदार पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए, जिसकी वजह से सेंसेक्स की चाल में तेजी आ गई। बीच-बीच में मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद सेंसेक्स लगातार ऊपर चढ़ता गया। आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले इस सूचकांक ने 595.31 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 66,656.21 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल की। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 529.03 अंक की बढ़त के साथ 66,589.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 47.65 अंक की बढ़त के साथ 19,612.15 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में कुछ मिनट के लिए ये सूचकांक भी गिरकर लाल निशान में पहुंचा। लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने की वजह से निफ्टी भी कुलांचें भरते हुए ऊपर चढ़ने लगा। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने की थोड़ी देर पहले इस सूचकांक ने 167.35 अंक की मजबूती के साथ 19,731.85 अंक के स्तर पर पहुंचकर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। पूरे दिन हुई लिवाली और बिकवाली के बाद निफ्टी ने 146.95 अंक की मजबूती के साथ 19,711.45 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.86 प्रतिशत, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 2.70 प्रतिशत, विप्रो 2.52 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.27 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 2.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर ओएनजीसी 1.68 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.43 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.02 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.95 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 0.83 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।