नई दिल्ली: (New Delhi) हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार दो दिन की तेजी के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 284.26 यानी 0.45 फीसदी लुढ़कर 63,238.89 पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 85.60 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 18,771.25 पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 63,601.71 अंक तक चला गया था, लेकिन बाद में यह 322.52 अंक तक नीचे आ गया था। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 शेयरों में तेजी रही है। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, एनटीपीसी, इन्फोसिस, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट नुकसान में रहे। वहीं, दूसरी ओर लाभ में रहने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं।