Thursday, March 28, 2024
Google search engine
HomeIndianew Delhi: यमुना नदी पर बनेगा रबड़ का बांध, पेयजल आपूर्ति में...

new Delhi: यमुना नदी पर बनेगा रबड़ का बांध, पेयजल आपूर्ति में मिलेगी मदद

new Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में यमुना नदी पर रबड़ का बांध बनाया जाएगा। इस बांध के जरिये न केवल भूजल स्तर में सुधार किया जाएगा, बल्कि राजधानी की पेयजल किल्लत भी दूर की जा सकेगी। उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई विभाग को यह बांध बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

दिल्ली में यमुना की सबसे अच्छी स्थिति पल्ला व वजीराबाद के बीच में ही है। यहां पानी का बहाव अच्छा है और उसकी गुणवत्ता भी अच्छी है। इसीलिए यहां रबड़ का करीब तीन मीटर ऊंचा बांध बनाकर पानी को रोकने की योजना तैयार की गई है। जब वर्षा के दिनों में नदी में पानी अधिक होगा, तब बांध से यहां पानी रुक जाएगा।

सिंचाई विभाग को मिला योजना को अमलीजामा पहनाने का जिम्मा
इससे आसपास भूजल स्तर बढ़ सकेगा और यहीं से पानी लेकर उसका शोधन कर जलापूर्ति के काम भी आ सकेगा। साथ ही, रबड़ का बांध होने के कारण आवश्यकतानुसार इसे आगे-पीछे भी किया जा सकेगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस बांध को लेकर मंगलवार को भी उपराज्यपाल ने एक बैठक ली है।

बांध तैयार करने एवं योजना को अमलीजामा पहनाने का जिम्मा बाढ़ एवं सिंचाई विभाग को ही दिया गया है, लेकिन जल बोर्ड भी योजना में बड़ा हितधारक रहेगा। बताया जाता है कि इस बांध की निर्माण लागत कंक्रीट के बांध से कम पड़ती है और यह तैयार भी जल्दी हो जाता है। यह कब तक बनकर तैयार होगा और कितना खर्च आएगा, यह अभी तय नहीं हो सका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments