Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeSportNew Delhi: प्रधानमंत्री मोदी से मिले रविन्द्र जडेजा, पत्नी रिवाबा भी रहीं...

New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी से मिले रविन्द्र जडेजा, पत्नी रिवाबा भी रहीं साथ

New Delhi

नई दिल्ली:(New Delhi) भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धूम मचा रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। उनके साथ उनकी पत्नी जामनगर नॉर्थ (गुजरात) से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा भी थीं।

जडेजा ने प्रधानमंत्री को गुलदस्ता उपहार स्वरूप भेंट किया। जडेजा ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साहब। आप हमारी मातृभूमि के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण का एक प्रमुख उदाहरण हैं। मुझे यकीन है कि आप हर किसी को बेहतरीन तरीके से प्रेरित करते रहेंगे।

जडेजा की टीम भी आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने से बस एक जीत दूर है। टीम अपना आखिरी लीग मैच दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 मई को खेलेगी। महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम ने 13 मैचों में 7 में जीत दर्ज की है। टीम 15 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। चेन्नई को अपनी जगह पक्की करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 मई को आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करनी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments