Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
HomeIndiaNew Delhi: दिल्ली मेट्रो बना जंग का मैदान, दो यात्रियों में हुई...

New Delhi: दिल्ली मेट्रो बना जंग का मैदान, दो यात्रियों में हुई मारपीट

New Delhi

नई दिल्ली:(New Delhi) इन दिनों राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन माने जाने वाली दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो को लेकर खासी चर्चा में बनी हुई है। आए दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आ रहा है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रहा है। इसी क्रम में अब एक ऐसा वीडियो आया है, जिसमें दो यात्री एक दूसरे से लड़ते दिखाई दे रहे हैं।

इसमें दो यात्री बीच बचाव भी करते देखे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो वायलेट लाइन का है, जो कश्मीरी गेट और राजा नाहर सिंह के बीच चलती है। दोनों के बीच खूब मारपीट हुई है। इसमें सुनाई दे रहा है कि अन्य यात्री लड़ाई करने वालों को बाहर निकलने को कह रहे हैं।

डीएमआरसी का कहना है कि ऐसी हरकतों के लिए मेट्रो जिम्मेदार नहीं है। इसको लेकर यात्रियों को खुद सतर्क सावधान होने की जरूरत है। अगर कोई यात्री दूसरे यात्री की शिकायत करता है, तो उस पर डीएमआरसी कानूनी प्रक्रिया अपनाती है।

वहीं, वीडियो से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि डीएमआरसी मेट्रो में बार-बार घोषणा करती है कि वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करना मना है। इसके बावजूद लोग वीडियो बनाते हैं। वीडियो बनाने के बजाए अगर वह इसकी शिकायत डीएमआरसी से करेंगे, तो आरोपी यात्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments