Wednesday, June 26, 2024
Google search engine
HomeCrimeशरद पवार गुट के सांसद की हिस्ट्रीशीटर से मुलाकात पर राकांपा ने...

शरद पवार गुट के सांसद की हिस्ट्रीशीटर से मुलाकात पर राकांपा ने उठाए सवाल

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शरद पवार नीत पार्टी के अहमदनगर से नवनिर्वाचित सांसद नीलेश लंके द्वारा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले एक व्यक्ति के घर जाने पर राकांपा (एसपी) की शुक्रवार को आलोचना की। कुछ महीने पहले राकांपा अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने हिस्ट्रीशीटर गजानन मार्ने, जिसे गज्या मार्ने के नाम से भी जाना जाता है, के घर जाकर विवाद खड़ा कर दिया था। अजित पवार ने पार्थ पवार के मार्ने के घर जाने को गलत बताया था और कहा था कि उनके बेटे को आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति से मिलने से बचना चाहिए था। सोशल मीडिया पर हाल में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मार्ने को पुणे स्थित अपने घर पर लंके से मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद राकांपा नेता अमोल मिटकरी ने ‘गुंडे’ के घर जाने के लिए लंके की आलोचना की और बैठक के बारे में राकांपा (एसपी) प्रवक्ताओं की ‘‘चुप्पी’’ पर सवाल उठाया। मिटकरी ने कहा जब पार्थ पवार ने मार्ने से मुलाकात की थी, तो अजित दादा ने निराशा व्यक्त की थी। लेकिन आज नीलेश लंके मार्ने से बड़े सम्मान के साथ मिल रहे हैं और उनकी बधाई स्वीकार कर रहे हैं। अहमदनगर लोकसभा क्षेत्र में लंके ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निवर्तमान सांसद सुजय विखे पाटिल को हराया है। मिटकरी ने इस बात को लेकर भी हैरानी जताई कि क्या राकांपा (एसपी) ने अहमदनगर और बारामती लोकसभा सीट जीतने के लिए अपराधियों की मदद ली थी। उन्होंने कहा, ‘‘इस बात की जांच होनी चाहिए कि क्या राकांपा (एसपी) को चुनाव में मार्ने की मदद मिली थी। बारामती में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस बीच, राकांपा (एसपी) नेता विद्या चव्हाण ने एक मराठी समाचार चैनल को बताया कि वह लंके से बात करेंगी, ताकि यह समझा जा सके कि वह मार्ने के घर क्यों गये थे। उन्होंने कहा गलत तो गलत है। चाहे लंके हो या कोई और, कोई भी इसका समर्थन नहीं कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments