मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई हवाई अड्डे के एयर कार्गो टर्मिनल पर तलाशी अभियान चलाकर 75 लाख रुपये मूल्य की 74,000 कैप्सूल (29.6 किलोग्राम) दवाइयां और 2,44,400 सिगरेट जब्त की हैं। यह सामान लंदन, यूनाइटेड किंगडम ले जाया जा रहा था और एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट से जुड़ा हुआ पाया गया। एनसीबी अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें सूचना मिली थी कि एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट भारत से अवैध दवाइयों की खरीद और उन्हें विदेशी ग्राहकों तक पहुंचाने में शामिल है। शुरुआती जांच में पता चला कि सिंडिकेट बल्क एयर कार्गो का दुरुपयोग कर रहा है। जांच के दौरान, एनसीबी को एक और बल्क कंसाइनमेंट के बारे में जानकारी मिली, जिसे लंदन ले जाया जाना था। व्यापक विश्लेषण और निगरानी के आधार पर अंधेरी की लॉजिस्टिक्स कंपनियों से जुड़े दो संदिग्ध कंटेनरों की पहचान की गई। इन कंटेनरों की आवाजाही तुरंत रोक दी गई और एनसीबी की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट के एयर कार्गो टर्मिनल पर तलाशी अभियान शुरू किया। पहले कंटेनर की तलाशी में 74,000 कैप्सूल (29.6 किलोग्राम) की अवैध दवाइयां बरामद हुईं। वहीं, दूसरे कंटेनर की तलाशी में कई ब्रांड की कुल 2,44,400 सिगरेट जब्त की गईं। इन सभी वस्तुओं को गैर-संदिग्ध खाद्य पदार्थों के बैगों के बीच छिपाया गया था। दोनों कंटेनरों की जांच में पाया गया कि इन वस्तुओं को खाद्य पदार्थों के रूप में गलत तरीके से घोषित किया गया था। एनसीबी ने सभी सामान को मौके पर ही जब्त कर लिया और अवैध दवाइयों को गहन जांच के लिए कब्जे में ले लिया। एनसीबी की यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह ऑपरेशन सिंडिकेट के नेटवर्क को तोड़ने में सहायक होगा और अवैध तस्करी की अन्य गतिविधियों पर भी लगाम लगाएगा।