मुंबई:(MUMBAI) मुंबई समेत उपनगरों में बुधवार को सुबह से हो रही भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। भारी बारिश से अंधेरी और मिलन सब वे में पानी भर गया है। भारी बारिश का असर मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनों पर भी पड़ा है, जिससे लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
निचले इलाकों में पानी भर जाने और सड़कों की हालत खराब हो जाने से कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया है। मुंबई नगर निगमकर्मी निचले इलाकों में पंपिंग के सहयोग से जलनिकासी का काम कर रहे हैं, लेकिन जलस्तर कम नहीं हो रहा है।
मौसम विभाग ने मुंबई में बुधवार के लिए येलो एलर्ट जारी किया था और आज भी गुरुवार के येलो एलर्ट जारी किया है। लेकिन आज सुबह से मुंबई शहर और उपनगरों में भारी बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश से मुंबई में दादर, लालबाग, सायन सर्कल, किंग सर्कल, गांधी मार्केट आदि इलाके जलमग्र हो गए हैं। इसी तरह पश्चिमी उपनगर के अंधेरी, मरोल, सांताक्रुज, मालाड, दहिसर के कई इलाकों में भी निचले इलाकों में जलभराव हुआ है।
पूर्व उपनगर में कुर्ला, विद्याविहार, कांजुरमार्ग, मुलुंड के निचले इलाकों में भी जलभराव हो गया है। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की है। भारी बारिश का असर ठाणे और पालघर जिलों में देखने को मिला है। पालघर में वसई, नालासोपारा और विरार के आगाशी इलाके में भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। इससे नागरिकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।