मुंबई:(Mumbai) मुंबई में हार्बर रेलवे लाइन पर बुधवार सुबह जुईनगर और नेरुल स्टेशन के बीच ओवरहेड वायर टूट जाने से लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हुई । इससे मुंबई की तरफ जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने कहा है कि मरम्मत कार्य तेजी से हो रहा है। बहुत जल्द हार्बर रेलवे लाइन पर लोकल सेवा पूर्ववत हो जाएगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक पर ओवरहेड तार टूटने के कारण शॉर्ट सर्किट हो गया। इसके चलते आग लग गई। नेरुल और जुईनगर के बीच ट्रेनें रुकी हुई हैं।