Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeCrimeMumbai : ट्विटर के अलग-अलग रंगों के टिक पर मुंबई के पत्रकार...

Mumbai : ट्विटर के अलग-अलग रंगों के टिक पर मुंबई के पत्रकार का बड़ा दावा, एलन मस्क पर लगाया ‘चोरी’ का आरोप

Maharashtra : मुंबई (Mumbai) के एक पत्रकार ने ट्विटर और उसके मालिक एलन मस्क (Elon Musk) पर राष्ट्राध्यक्षों समेत महत्वपूर्ण हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट के लिए एक नये ‘टिक’ की उनकी अवधारणा चुराने का आरोप लगाया है. साथ ही, इस सिलसिले में धोखाधड़ी की एक शिकायत भी दायर की है.

ट्विटर अपने उपयोगकर्ताओं के एक साधारण सत्यापित ‘अकाउंट’ पर ‘नीले रंग का टिक’ अंकित करता है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) या अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) जैसी महत्वपूर्ण हस्तियों के (सोशल मीडिया) अकाउंट पर ‘ भूरे रंग का टिक’ लगाता है.

पत्रकार ने की शिकायत

उपनगरीय क्षेत्र अंधेरी की एक मजिस्ट्रेट अदालत में दायर की गई अपनी शिकायत में पत्रकार रूपेश सिंह ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (विश्वास तोड़ने) , 120 बी (आपराधिक साजिश) और कॉपीराइट अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. यह शिकायत एक मार्च को दायर की गई थी. शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में मस्क के अलावा ट्विटर के पूर्व भारत प्रमुख मनीष माहेश्वरी को भी नामजद किया है. शिकायतकर्ता ने वकील नीरज गुप्ता के माध्यम से शिकायत दायर करायी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और निर्देशक होने के नाते वह ट्विटर पर बहुत सक्रिय रहते हैं.

सिंह ने कहा कि उन्होंने देखा है कि ट्विटर पर सभी सत्यापित अकाउंट पर नीला टिक लगा हुआ है, चाहे वे साधारण उपयोगकर्ता के हों या राष्ट्राध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण हस्तियों के हों. शिकायत में दावा किया गया कि सिंह ने ही मई, 2022 में यह अवधारणा सृजित की कि मशहूर हस्तियों के सत्यापित ट्विटर अकाउंट को अलग रंग का निशान दिया जाए और उसे इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट के ‘वाल’ पर साझा किया जाना चाहिए.

लगाया ये आरोप

शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी ने ‘सुनियोजित ढंग से और काफी सोच-विचार’ के बाद उनकी अवधारणा का जवाब नहीं दिया, लेकिन कुछ ही महीने बाद भिन्न-भिन्न रंग के ‘निशान’ लगाने के उनके विचार के लिए उन्हें श्रेय या पारिश्रमिक दिये बिना ही लागू कर दिया गया. शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने आपराधिक साजिश के तहत शिकायतकर्ता के साथ धोखाधड़ी की, उन्हें नुकसान पहुंचाया और ‘मानसिक और शारीरिक ’ प्रताड़ना दी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments