मुंबई:(Mumbai) वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने भीमा कोरेगांव जांच आयोग को एक पत्र लिखकर तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गवाही के लिए बुलाने की मांग की है। इस पत्र में प्रकाश आंबेडकर ने इस मामले में पूर्व मुख्य सचिव सुमित मलिक और पूर्व पुलिस अधीक्षक (पुणे) मोहम्मद सुवेज हक की भी गवाही दर्ज करवाए जाने की मांग की है।
प्रकाश अंबेडकर ने पत्र में कहा है कि, ‘मुझे 5 जून को भीमा कोरेगांव जांच आयोग के समक्ष गवाही देने के लिए बुलाया गया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण मैं मुंबई में नहीं था और इसमें शामिल नहीं हो सका। मैं 14 जून और 15 जून को मुंबई में हूं। अगर तारीखें मिल जाएं तो मैं आ सकता हूं।” मेरी गवाही लेने से पहले महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व मुख्य सचिव सुमित मल्लिक, पूर्व पुलिस अधीक्षक, पुणे मो.सुवेज हक की भी गवाही ली जानी चाहिए।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आयोग की जांच की दिशा पहले से तय की गई है। इसलिए आयोग अपनी दिशा के अनुसार ही जांच कर रहा है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रकाश अंबेडकर का पत्र राजनीतिक है। इस पत्र के माध्यम से प्रकाश आंबेडकर इस जांच का भी राजनीतिकरण करना चाहते हैं।