
मुंबई:(MUMBAI) धाराशिव जिले में मालवण बार्शी डाउनहिल मोड़ पर कुपेरी घाट इलाके में बुधवार तड़के एसटी निगम की बस खाई में 12 नीचे गिर गई। इस घटना में बस में सफर कर रहे 18 यात्री घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार यह मालवन डिपो से निकलकर बार्सी की ओर जा रही थी। अचानक डाउन हिल मोड़ पर बस में तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही मालवन बस डिपो के प्रबंधक दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।