
मुंबई:(Mumbai) वसई पूर्व के वाघरापाडा क्षेत्र में एक 13 वर्षीय लड़के की कुएं में डूबने से मौत होने की घटना सामने आई है। इस मामले में वालीव पुलिस स्टेशन ने सीआरपीसी 174 के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है। बता दें कि 3 दिन में 3 लोगो के कुएं में डूबने से मौत हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार,अंकेश महेंद्र गुप्ता 13 वर्ष,निवासी-वाघरापाडा,वसई पूर्व में रहता है।बताया गया है कि 30 जून को दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास खेलने के लिए सि.टी.टु. भुतबंगला स्थित मैदान पर गया था।खेलते समय वह मैदान के पास एक कुएं में गिर गया और उसकी डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।