Mumbai: पतंग के चाइनीज मांझे से बाइक सवार घायल

गुरुनानक अस्पताल में चल रहा है इलाज

संवाददाता

Mumbai : मकर संक्राति अभी दूर हैं लेकिन शहर में पतंगबाजी शुरू हो गई हैं। और पतंग की डोर काटते-काटते चाइनीज मांझा अब ‘जिंदगी की डोर’ भी काटने लगा है। जानलेवा होने के बावजूद मुंबई शहर व उपनगर में चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है। और इसका शिकार राहगीर हो रहे हैं और हाईवे के आसपास हो रहीं पतंगबाजी ने लोगों की मुश्किले और बढ़ा दी हैं। ताजा मामला मुंबई के सांताक्रुज पूर्व वाकोला पुलिस स्टेशन की हद में पश्चिम एक्सप्रेस हाईवे नियर महाकाली मंदिर के पास चाइनीज मांझे का शिकार बाइक चालक जसबीर सिंह बत्रा हुए। नववर्ष के पहले दिन यानी रविवार को शाम करीब ५ बजे जसबीर सिंह बत्रा कालीना से विलेपार्ले एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी आचानक पतंग का चाइनीज मांझा सामने आ गया और हेलमेट में फंस गया। जिससे नाक और मांझे को निकालने के चक्कर में बाएं हाथ का अंगूठा भी कट गया। उन्हें सांताक्रुज पूर्व वी एन देसाई अस्पताल लाया गया, लेकिन घाव अधिक होने के चलते जसबीर सिंह बत्रा को बांद्रा पूर्व गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर प्लास्टिक सर्जरी की गई और अभी उनकी हालत में सुधार हैं। स्थानीय प्रशासन को हाईवे के आस-पास हो रही पतंगबाजी और चाइनीज मांझे की हो रहीं विक्री पर जल्द से जल्द रोक लगाने की जरूरत हैं। जिससे लोग अपने घर सुरक्षित पहुंच सके।