Monday, July 21, 2025
Google search engine
HomeCrimeMotihari: मोतिहारी जहरीली शराब कांड का मुख्य लाइनर गिरफ्तार,किये कई खुलासे

Motihari: मोतिहारी जहरीली शराब कांड का मुख्य लाइनर गिरफ्तार,किये कई खुलासे

Motihari

मोतिहारी:(Motihari) जिले में जहरीली शराब कांड (Poisonous liquor scandal in the district) में संलिप्त मुख्य लाइनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जिसने कई खुलासे किये है।

मंगलवार इसकी जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जहरीली शराब सप्लायर का लाइनर कोटवा थाना क्षेत्र में छुपा है।जिसके बाद तुरकौलिया व कोटवा सहित कई थाना की पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो लाइनर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार शराब माफिया पर आधा दर्जन से अधिक शराब तस्करी का कांड दर्ज है।

गिरफ्तार लाइनर की पहचान कोटवा थाना के दीपऊ के अजय यादव व ललन यादव के रूप में की गई है।लाइनर ने पुलिस को बताया कि जिला के एक ट्रांसपोर्ट से जहरीली शराब की खेप तुरकौलिया पहुंची थी।

फिर तुरकौलिया के जयसिंहपुर से शराब का खेप हरसिद्धि,सुगौली व पहाडपुर पहुंचाया गया था।पुलिस व उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार लाइनर की निशानदेही पर अन्य लोगों पर कार्रवाई में जुटी है।

उल्लेखनीय है,कि बीते माह जहरीली शराब पीने से जिले में 40 से ज्यादा मौत हुई थी। करीब दर्जन भर लोगों अपनी आंखो की रोशनी भी गंवाई थी।इस कांड के बाद 200 से ज्यादा शराब तस्करों को जेल में डाला गया है। 5 थानेदार,2 एएलटीएफ ,9 चौकीदार को निलंबित किया गया।साथ ही डीएम ने उत्पाद विभाग के सात अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments