Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeCrimeशिंदे गुट की शिवसेना का ‘शिवसैनिक’ है मोहसिन, सोसाइटी में बकरा कांड...

शिंदे गुट की शिवसेना का ‘शिवसैनिक’ है मोहसिन, सोसाइटी में बकरा कांड पर बवाल हुआ तो पद से हटा

ठाणे। मुंबई से सटे ठाणे जिले के मीरा-भायंदर की सोसाइटी के बकरा कांड में अब नया खुलासा हुआ है। सोसाइटी में बकरा ले जाने वाला मोहसिन खान एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी से जुड़ा था। पार्टी ने उसे शाखा प्रमुख पद की जिम्मेदारी भी दी थी। लेकिन, इस विवाद को तूल पकड़ते देख मोहसिन खान को अब पद से हटा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, उसे पार्टी से भी निष्कासित किया जा सकता है। वहीं, इस पूरे मामले में एक महिला ने मोहसिन के खिलाफ थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि जब मोहसिन अपनी गाड़ी लेकर सोसाइटी में आने की कोशिश कर रहा था, तो सिक्योरिटी गार्ड ने गाड़ी को रोक दिया और कहा कि एक बार डिक्की खोलकर दिखा दें। महिला का कहना है कि गार्ड डिक्की की जांच की बात शायद नहीं करता, लेकिन उसे पहले ही पता लग चुका था कि सोसाइटी में बकरा लाया गया है। महिला ने बताया गार्ड ने जैसे ही मोहसिन से कार की डिक्की खोलने को कहा, वह उस पर बरस पड़ा। महिला के मुताबिक, फिर सोसाइटी के ही कुछ लोग समझाने के लिए उसके पास आए। उन्होंने समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह उलटे उनलोगों से बहस करने लगा। महिला ने बताया कि ऐसा होता देख फिर वह खुद मोहसीन के पास आई तो मोहसिन उस पर भी भड़क गया और कहने लगा कि ये बुढ़ी आ गई, फिर उसने उसे धक्का दे दिया। जिस महिला ने मोहसिन के खिलाफ थाने में शिकायत की है, उसका नाम सुमन है।
पुलिस घटना की जांच में जुटी
वहीं, इस मामले में मोहसीन की पत्नी यास्मिन ने भी पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने यास्मिन की शिकायत पर ४० लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अफसर ने कहा है कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की है। वहीं, इस पूरे विवाद से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें एक वीडियो में यास्मिन फोन पर बात करते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में वह मॉब लिंचिंग का आरोप लगाती हुई दिख रही है। इस पर वहां मौजूद दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि ये झूठा आरोप लगा रही है। दूसरे पक्ष के लोगों के मुताबिक, यास्मिन ने झूठा पुलिस केस दर्ज कराया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments