Wednesday, July 9, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedगुरु की गरिमा को कलंकित करते आधुनिक अध्यापक अध्यापिकाएं

गुरु की गरिमा को कलंकित करते आधुनिक अध्यापक अध्यापिकाएं

मनोज कुमार अग्रवाल
आधुनिक युग में पतन का कोई मानक नहीं रहा है। पहले जहां गुरु अपने आदर्शों के प्रतिमान रचते थे लेकिन अब गुरु रुपी अध्यापक और अध्यापिकाएं पतन की पराकाष्ठा पार करने लगे हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के मुंबई से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक टीचर ने स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र से शारीरिक संबंध बनाकर अनैतिकता के नए प्रतिमान गढ़े हैं । जांच में सामने आया कि टीचर ने एक बार नहीं बल्कि कई बार छात्र को अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने बताया है कि जब परिवार ने छात्र के व्यवहार में बदलाव देखा, तो उसने यौन शोषण की बात बताई। हालांकि, परिवार को लगा कि स्कूल पास करने में कुछ ही महीनों का समय बाकी है, तो वो चुप रहे। उन्हें उम्मीद थी कि टीचर बच्चे का पीछा छोड़ देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि इस साल छात्र बोर्ड की परीक्षा पास कर गया, लेकिन वह डिप्रेशन में था। मामले ने दोबारा तूल तब पकड़ा, जब टीचर ने घरेलू नौकर के जरिए बच्चे से फिर संपर्क साधने की कोशिश की। उसने संदेश भिजवाया कि वह मिलना चाहती है। पुलिस ने कहा, ‘तब परिवार ने हमारे पास आने का फैसला किया और केस दर्ज कराया। टीचर की उम्र 40 साल बताई जा रही है और वह शादीशुदा है। साथ ही उसका एक बच्चा भी है। जबकि, पीड़ित छात्र 11 कक्षा में था और 16 साल का था। शिकायत में कहा गया है कि दिसंबर 2023 में हाई स्कूल के वार्षिक समारोह के दौरान डांस ग्रुप बनाने के समय वह कई बार छात्र के संपर्क में आई। तब ही वह उसके प्रति आकर्षित हुई। जनवरी 2024 में उसने पहली बार छात्र के सामने संबंधों का प्रस्ताव रखा। इस पर छात्र ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दी। इसके बाद टीचर ने स्कूल में उसकी एक महिला मित्र का सहारा लिया और बात आगे बढ़ाई। इस मामले में दोस्त के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। उसने कथित तौर पर पीड़ित छात्र से कहा था कि वो दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं और उम्रदराज महिलाओं और लड़कों के बीच रिलेशनशिप आम बात है। इसके बाद टीचर ने उसे दक्षिण मुंबई के अलग-अलग पांच सितारा होटल ले जाना शुरू किया और शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने बताया है कि संबंध बनाने से पहले कई बार टीचर छात्र को शराब पिलाती थी। माता-पिता के बाद समाज में अध्यापक का ही सर्वोच्च स्थान माना गया है। अध्यापक ही बच्चों को सही शिक्षा देकर ज्ञानवान बनाते हैं, परंतु आज चंद अध्यापक-अध्यापिकाएं अपनी मर्यादा भूल कर बच्चों का यौन शोषण तक कर रहे हैं।
22 फरवरी को बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) के लखावटी गांव में स्थित एक सैकेंडरी स्कूल में पहली कक्षा की छात्रा स्कूल में स्कर्ट के स्थान पर लैगिंग्स पहन कर आ गई तो गुस्से में आकर उसकी टीचर ने पूरी क्लास के सामने उसकी लैगिंग उतरवा कर ढ़ाई घंटे तक क्लास रूम में खड़ा रखा। इसका पता चलने पर बच्ची के अभिभावकों ने स्कूल में पहुंच कर भारी हंगामा किया और पुलिस में टीचर के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई। 20 मार्च को हाथरस (उत्तर प्रदेश) के एक कालेज में भूगोल विभाग के प्रमुख प्रोफैसर रजनीश कुमार के विरुद्ध छात्राओं को अपने घर बुलाकर उनका यौन शोषण करने के आरोप में केस दर्ज किया गया। छात्राएं चेहरा ढांप कर उसके कमरे में पहुंचतीं जहां वह उनका यौन शोषण करता था। 9 अप्रैल को कुशी नगर (उत्तर प्रदेश) में मल्लूडीह स्थित सरकारी स्कूल में मैनुद्दीन अंसारी नामक एक अध्यापक एक छात्रा को परीक्षा में नम्बर बढ़ाने का झांसा देकर एक कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार कर डाला। घटना का पता चलने पर गांव वालों ने स्कूल के बाहर नारेबाजी करते हुए धरना दिया और आरोप लगाया कि विद्यालय के प्रिंसिपल सहित अन्य कर्मचारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद उन्होंने अध्यापक को कुछ नहीं कहा, अतः स्कूल का पूरा स्टाफ बदला जाए।
14 अप्रैल को विकास नगर (उत्तराखंड) में चकराता ब्लाक के सरकारी स्कूल के अध्यापक के विरुद्ध पुलिस ने एक युवती से बलात्कार करने के आरोप में केस दर्ज किया। इस घटना से दुखी होकर पीड़िता ने आत्महत्या करने का प्रयास किया परन्तु समय रहते पता चल जाने पर घर वालों ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया जिससे उसकी जान बच गई।
18 अप्रैल को कटनी (मध्य प्रदेश) के बरही स्थित सरकारी हायर सैकेंडरी स्कूल के अध्यापक नवीन प्रताप सिंह का 7 स्कूली बच्चों को शराब पिलाने का वीडियो वायरल होने पर उसे निलंबित किया गया। 28 अप्रैल को बस्ती (उत्तर प्रदेश) के प्राइमरी स्कूल में पोर्न देखने के आदी अली आजम नामक अध्यापक के विरुद्ध अपने किराए के मकान के सांझा बाथरूम में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाकर दूसरे किराएदार की बेटियों के निजी क्षणों के वीडियो बनाने के आरोप में पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। 28 मई को मोतीहारी (बिहार) के कोरिया लोखान स्थित प्राइमरी स्कूल में शमीम अख्तर नामक एक अध्यापक को स्कूल परिसर में एक महिला के साथ रंगरलियां मनाते पकड़े जाने पर गांववासियों ने उसकी जमकर पिटाई करने के बाद हाथ-पैर बांध कर पुलिस के हवाले कर दिया। 23 जून को गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित एक निजी स्कूल की शादीशुदा अध्यापिका को एक नाबालिग छात्र को परीक्षा में अच्छे नंबर दिलवाने का झांसा देकर उसे होटलों के अलावा अपने घर ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। और 25 जून को मध्य प्रदेश के धार जिले में सिधाना गांव के एक प्राइमरी स्कूल में तैनात कविता कोचे नामक अध्यापिका द्वारा नशे की हालत में शराब पीकर स्कूल में आकर हंगामा करने और स्टाफ तथा छात्रों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने कविता कोचे को निलंबित करने के साथ ही उसके विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। अध्यापकों के एक वर्ग द्वारा मर्यादाहीन आचरण के उक्त उदाहरण इस आदर्श व्यवसाय पर एक घिनौना धब्बा हैं। अतः छात्रों के साथ इस तरह का आचरण करने वाले अध्यापक-अध्यापिकाओं को कठोरतम सजा दी जाए ताकि इससे दूसरे अध्यापक-अध्यापिकाओं को भी नसीहत मिले व छात्र-छात्राएं सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई कर सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments