Thane. ठाणे शहर में मोबाइल छीनने (mobile snatching) की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है। चौक, चौराहों पर या ऑटो रिक्शा से जा रहे लोगों के मोबाइल छीने जाने की घटना सामने आ रही है। इस बीच दो ऐसी घटनाएं सामने आ गई है। दोनों ही घटनाएं ऑटो रिक्शा यात्रियों के साथ हुई है ।ऑटो रिक्शा पर सवार यात्री जा रहे थे कि उनके हाथ से मोबाइल छीन कर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए । मोबाइल छीनने की इस घटना को लेकर ठाणे के कापूरबावड़ी (Kapurbawdi) और चीतलसर मानपाडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पहली घटना ठाणे के कापूरबावडी पुलिस स्टेशन की सीमा में घटी। मुंबई के चेंबूर के रहने वाले नितिन काले रिक्शे से ठाणे से चेंबूर के लिए निकले। रिक्शा के कापूरबावडी पुल पर पहुंचने के बाद दोपहिया वाहन पर पीछे बैठे एक चोर ने काले का मोबाइल फोन छीना और फरार हो गया। काले द्वारा दी गई शिकायत के बाद कापूरबावडी थाने में मामला दर्ज किया गया है। जबकि दूसरी घटना चीतलसरपुलिस स्टेशन के अंतर्गत घटी। घोड़बंदर रोड पर एक दंपति ठाणे स्टेशन से अपने घर ब्रह्माण्ड से तत्वज्ञान विद्यापीठ की तरफ जा रहे थे। इसी बीच विद्यापीठ के पास रिक्शा के आने के बाद दो पहिया चोरों ने महिला के हाथ से 50 हजार का मोबाइल फोन छीन लिया। इस मामले में चीतलसर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। दोनों मामलों की जांच पुलिस कर रही है। लेकिन लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए।