
जालना। महाराष्ट्र के जालना जिले में मोबाइल फोन फटने से 10 साल के मासूम की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा सोमवार शाम में भोकरदन तालुक के कुंभारी में हुआ। पुलिस फॉरेंसिक टीम और एक्सपर्ट्स की मदद से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मोबाइल की बैटरी फटने से 10 साल के बच्चे की जान चली गई। घटना सोमवार शाम की है। बताया जा रहा है कि मोबाइल चार्ज करते समय फोन पर बात करते वक्त बैटरी फट गई। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। मृतक की पहचान समर्थ तायडे (उम्र 10) के रूप में हुई है। समर्थ परिवार के साथ सिल्लोड तालुका के आमठाना में रहता था। वह एक समारोह के लिए भोकरदन शहर से कुछ दूर कुंभारी आया हुआ था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह अपने परिवार के साथ आमठाना लौटने वाला था। हालांकि, इससे पहले वह मोबाइल फोन चार्ज करके फोन पर बात कर रहा था। तभी मोबाइल की बैटरी में धमाका हो गया। समर्थ के कान, चेहरे और उंगली पर गंभीर जख्म हो गए। परिजन तुरंत समर्थ को भोकरदन के सरकारी ग्रामीण अस्पताल में लेकर गए। हालांकि, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। लाडले की अचानक मौत से तायडे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।




