
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संत भंगड़दास सरस्वती शिशु मंदिर, बरौली बदलापुर में विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने अपनी विधायक निधि से निर्मित शिक्षण कक्ष का लोकार्पण किया। इस अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शिव प्रसाद त्रिपाठी, राम सहाय पांडेय, मिथिलेश सिंह, आर.के. उपाध्याय, सुरेंद्र विक्रम सिंह, विनोद शर्मा, लवकुश सिंह, सिद्धार्थ सिंह, सिकंदर मौर्य, वैभव सिंह, हरीलाल मोदनवाल, संजय सिंह, केशव सिंह, मनोज सिंह और साहब लाल चौधरी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। सभी उपस्थित लोगों ने विधायक रमेश मिश्रा के कार्यों की सराहना की। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम ने परिसर में प्रसन्नता और उत्साह का माहौल बना दिया। कार्यक्रम के समापन पर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास और शिक्षा के उत्थान के लिए उनका योगदान निरंतर जारी रहेगा।