
शादी से बचने के लिए नाबालिग घर छोड़कर भाग निकली। घर से लापता रहीं नाबालिग की 2 महीने तक चली तलाश के बाद आखिरकार पुलिस उस तक साइबर सेल की मदद से पहुंच ही गई। नाबालिग को महाराष्ट्र के भुसावल से लाया गया है।
हासिल जानकारी के मुताबिक मैहर थाना पुलिस ने 2 महीने से लापता नाबालिग की तलाश करने में सफलता हासिल की है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत सतना की मैहर थाना पुलिस की टीम नाबालिग को महाराष्ट्र के भुसावल से लेकर आई। उसके साथ उस वक्त एक युवक भी था लिहाजा पुलिस ने उसे भी अभिरक्षा में लिया है। नाबालिग की गुमशुदगी में युवक की कितनी और क्या भूमिका है और किशोरी किसी और घटना की शिकार हुई है या नहीं? इसकी जांच की जा रही है। युवक पर कार्रवाई का फैसला जांच और नाबालिग के बयान के बाद होगा।
पुलिस ने बताया कि गत 16 दिसंबर को एक 17 साल की नाबालिग अपने घर से लापता हो गई थी। तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने मैहर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। मैहर पुलिस भी नाबालिग की खोजबीन में लगी थी। उसके मोबाइल नंबर को भी जांच के दायरे में लिया गया था। इस बीच पुलिस को साइबर सेल के जरिए नाबालिग की लोकेशन भुसावल से भी लगभग 400 किमी दूर मिली। मैहर से पुलिस टीम को उस लोकेशन के लिए रवाना किया गया।
जब मैहर पुलिस की टीम भुसावल पहुंची तो नाबालिग की लोकेशन चेंज हो गई। उसकी मौजूदगी भी भुसावल में ही सामने आने लगी, लिहाजा मैहर पुलिस ने भुसावल में स्थानीय पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए नाबालिग को अपनी सुरक्षा में ले लिया। उस वक्त उसके साथ एक युवक भी था। पुलिस ने उसे भी अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस दोनों को मैहर ले आई। नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस युवक पर आगे की कार्रवाई करेगी।
पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसके घर वाले उसकी शादी करने की तैयारी में लगे थे। वह नाबालिग भी थी और शादी भी नही करना चाहती थी। उसे जब कोई और रास्ता नहीं सूझा तो 16 दिसंबर को वह घर से भाग गई। उसके घर के सामने रहने वाला युवक भुसावल में रहता था लिहाजा वह उसके पास चली गई।